नोएडा। थाना फेस तीन क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर गांव में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने फांसी पत्नी से कहासुनी होने के बाद फांसी लगाई। पड़ोसियों का कहना है कि मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदी था। करीब सवा साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पटना निवासी दीपक नोएडा में प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था, वह पत्नी के साथ बहलोल पुर गांव में रह रहा था। आज सुबह जब दीपक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखा गया कि उसका शव पंखे से लटका है। इस बाबत तुरंत थाना फेस 3 पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दीपक की शादी करीब सवा साल पहले हुई थी उसके एक 6 माह की बेटी है आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं है। मगर माना जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते दीपक ने आत्महत्या की है।