नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने वालों पर अंकुश लगाया है। बीती रात सेक्टर-29 चौकी इंचार्ज रवि तोमर ने भारतद्वाज अस्पताल के पास चेकिंग के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से ढाई सौ पुडिय़ा स्मैक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 15 लाख रुपए की है। युवकों से पूछताछ कर रही है। इनके नाम भोला और विनीत बताए गए हैं।
महिला शराब तस्कर अरेस्ट सेक्टर-9 की झुग्गियों में मंदिर के पास शराब बेचने वाले एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 40 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक साइमा हरियाणा से शराब लाकर यहां बेचती है। कई बार पुलिस ने उसे पकडऩे की की कोशिश की थी लेकिन वह हमेशा भाग जाती थी।