न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रामलीला का किया मंचन

Ghaziabad news :  प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में रविवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की प्रस्तुत रामलीला ने सभी का मन मोह लिया। रामलीला का शुभारंभ कक्षा 11 के छत्र-छात्राओं की राम वंदना से किया गया। राम वंदना के बाद स्कूल की सीनियर विंग के बच्चों ने भगवान राम की विभिन्न लीलाओं से सभी को राममय कर दिया। राम जन्म, कैकई ने राजा दशरथ से 2 वरदान मांगा, राम वनवास, दशरथ मरण, सीता हरण, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, कुंभकर्ण वध व रावण वध की लीला का सुंदर मंचन किया।
बच्चों के अभिनय की सभी ने सराहना की। बच्चों ने रावण का पुतला भी बनाया, जिसका स्कूल के क्रीडा स्थल पर दहन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने सभी को विजयादशमी पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस पर्व की प्रांसगिकता आज के युग में अत्यन्त अनुकरणीय है। हम इस पर्व के संदेश को अपने जीवन में उतार लें तो परोपकार की भावना को नया आयाम मिलेगा और सभी स्वयं के भले से पहले दूसरे के भले के बारे मे सोचेंगे, जिससे बुराई का पूरी तरह से अंत हो सकेगा।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें