न्यूयार्क के फैशन वीक में दिखा भारत का जलवा

आगरा। भारतीयों की प्रतिभा का लोहा यूं ही दुनियाभर में नहीं माना जाता। काबिलियत ही ऐसी है कि क्षेत्र कोई भी हो, भारतीय तारीफ के हकदार बन ही जाते हैं। इस बार ताजनगरी की होनहार छात्रा की प्रतिभा न्यूयार्क के रैंप पर नजर आई। आइएनआइएफडी की ओर से छात्रा द्वारा तैयार की गई ड्रेस को पहनकर मॉडल रैंप पर कैटवॉक करते नजर आए।

टूंडला की जैन गली निवासी पूजा श्रोत्रिय पुत्री नरेश कुमार श्रोत्रिय आगरा के आइएनआइएफडी में अध्ययनरत हैं। हाल ही में न्यूयार्क में हुए फैशन वीक में छात्रा द्वारा तैयार की गई ड्रेस को प्रदर्शित किया गया।

मॉडल ड्रेस पहनकर कैटवॉक करते नजर आए। छात्रा ने बताया कि उसके द्वारा तैयार की गई ड्रेस का इतने बड़े प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होना अपने आप में गौरव की बात है। उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके द्वारा तैयार ड्रेस न्यूयार्क के रैंप पर नजर आई। उनका प्रयास रहेगा कि आगे भी बेहतर ड्रेस तैयार कर अपने माता-पिता, नगर, जिले और देश का मान बढ़ाएं।

यहां से शेयर करें