नौ साल से एशिया के बाहर पहला टेस्ट और सीरीज नहीं जीता भारत

2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में पहला टेस्ट जीता था भारत …

बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एक अगस्त से बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर शुरू होने वाला है। आप को बता दें कि भारतीय टीम का एशिया के बाहर रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में 2009 के बाद से किसी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल नहीं की है। साथ ही तब से भारत को इन देशों में किसी टेस्ट सीरीज में भी जीत नहीं मिली है। भारत ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में जीता था।
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि इंग्लैंड की टीम अपनी पिछली तीन टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारी है। उसे इसी साल मई में पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में लॉर्ड्स में नौ विकेट से हराया था। उससे पहले मार्च में न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑकलैंड में पारी और 49 रन से हराया था। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले मैच में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। हालांकि, इनमें से दो सीरीज इंग्लैंड ने विदेश में खेली थी। भारत के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज (2014 में) उसने पहला टेस्ट ड्रॉ खेला था। वह तब सीरीज जीतने में सफल रहा था।

यहां से शेयर करें