निर्वाचन आयोग के अभियान पर आरडब्ल्यूए के साथ डीएम की बैठक आज

नोएडा। आज शाम 5 बजे जिलाधिकारी कैंप ऑफिस पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में आरडब्ल्यूए के साथ जिलाधिकारी बीएन सिंह बैठक करेंगे। बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार संचालित किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
नोएडा क्षेत्र के सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। उनसे निर्धारित समय व स्थान पर पहुंच कर इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से समय पर पहुंच सफल बनाने का किया आग्रह

यहां से शेयर करें