नए इंस्पेक्टरों के लिए थानों में जगह नहीं

नोएडा। प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने पुलिस वालों को बेहद खुशी हुई थी। मगर यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। प्रदेश भर में एक थाने के अंदर 2-3 इंस्पेक्टर अलग-अलग काम के लिए तैनात किए गए हैं। मगर, थानों में उन इंस्पेक्टरों के लिए बैठने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है। गौतमबुद्ध नगर के सभी थानों में एडिशनल एसपी क्राइम, एडिशनल एसएचओ लॉ एंड ऑर्डर तथा एडिशनल एसएचओ प्रशासन आदि नियुक्त किए गए हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर और दादरी में नए इंस्पेक्टर को बिठाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। थाना सेक्टर 20 में इंस्पेक्टर तैनात कर दिए गए। मगर, यहां वे कहां बैठें उनके लिए सवाल बना हुआ है। क्योंकि फिलहाल इनके लिए कमरा सुनिश्चित नहीं है। ठीक इसी तरह सेक्टर 24 थाना, सेक्टर 58 थाना, सेक्टर 49 थाना, सेक्टर 20 थाना, फेस-3 थाना, फेस 2 आदि में तैनात हुए इंस्पेक्टर परेशान हैं।
परेशानी की सबसे बड़ी वजह है कि उनसे मिलने आने वाले लोगों को लेकर भी आखिर बैठे तो कहां। क्योंकि अतिरिक्त एसएचओ बनाने की प्रणाली सबसे पहले गौतम बुद्ध नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने लागू की। फिलहाल तो सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने पुलिस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए गए हैं। मगर धीरे-धीरे अब ट्रेनिंग करके वापस आने लगे हैं। जिसके बाद थानों में बैठने की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।

यहां से शेयर करें