अभिनेत्री एवं निर्माता श्रुति हासन अपने बैनर इस्रिडो मीडिया के तहत निर्देशक जयप्रकाश राधाकृष्णन की अगली फिल्म ‘द मस्कीटो फिलॉस्फीÓ का निर्माण करेंगी। श्रुति ने आईएएनएस से कहा इस्रिडो के जरिए हम बेहद रोचक, बेहतरीन और अलग-अलग तरह की फिल्में दर्शकों तक ले जाने चाहते हैं। उन्होंने कहा किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना शानदार है, जो नई चुनौतियों को लेने से नहीं हिचकता हो। हम इस्रिडो बैनर के तहत इस फिल्म को पेश करने को लेकर उत्साहित हैं।