दो साल में ही धंस गया पुल, दो इंजीनियर सस्पेंड

झारखंड। गोड्डा के पत्थरगामा प्रखंड में पुल धंसने के मामले में पीएम के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने दो अभियंताओं पर कार्रवाई की है। ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार सिन्हा और जूनियर इंजीनियर महेंद्र तिवारी को निलंबित कर दिया गया। श्रवण कुमार जब गोड्डा में पोस्टेड थे उसी दौरान ये पुल बनकर तैयार हुआ था। पुल का निर्माण कोरका से पकरिया पथ तक कराया गया था। पुल धंसने की शुरुआती जांच में कार्य में लापरवाही और अनियमितता का मामला सामने आया है।

यहां से शेयर करें