गाजियाबाद। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर गांव मिलक चाकरपुर के पास शनिवार देर शाम दो कैंटर की भिड़ंत में एक कैंटर के चालक और दूसरे कैंटर के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल लोग हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद अमरोहा के कबीरपुर निवासी अकबर अली (28) पुत्र बरकत अली कैंटर चलाने का काम करते हैं। शनिवार को वह अपने साथ क्लीनर शमीम के साथ हरियाणा बल्लभगढ़ सामान छोड़कर लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे जब वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर गांव मिलक चाकरपुर के पास पहुंचे तो कैंटर के टायर में पंक्चर हो गया। इसके चलते अकबर कैंटर का टायर बदलने लगा। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार एक अन्य कैंटर ने एक्सप्रेस वे पर खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। इस हादसे में अकबर अली, शमीम और दूसरे कैंटर का क्लीनर श्याम किशोर दास (32) निवासी जनपद मुजफ्फरपुर बिहार और उसका चालक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गाजियाबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कैंटर चालक अकबर अली और दूसरे कैंटर के क्लीनर श्याम किशोर दास को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चालक व क्लीनर का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कैंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस संबंध में एसओ लक्षेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक अकबर अली के पिता की तहरीर पर दूसरे कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।