दस लाख की रंगदारी मांगी, रिपोर्ट दर्ज

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, पड़ोसी पर आरोप

ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उसे धमकी देते हुए कहा गया है कि ”10 लाख रुपए दे दो नहीं तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा”। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और मामला दर्ज कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार ओमीक्रॉन तृतीय में रहने वाले प्रवेंद्र कुमार पुत्र ओमपाल ने पुलिस से शिकायत की थी कि इसी सेक्टर में रहने वाले राजीव भाटी पुत्र विक्रम भाटी ने उनसे 10 लाख रुपए रंगदारी के रूप में मांगे हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था। हो सकता है कि उसी को लेकर मामला गरमाया हो। पीडि़त से फोन करके बात करने की कोशिश की गई। लेकिन वे उपलब्ध न हो सके।

यहां से शेयर करें