तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

हैदराबाद। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार को तेज रफ्तार कार ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग मारे गए, जबकि पांच घायल हो गए। घटना लिंगला इलाके में हुई। पुलिस के मुताबिक, 10 महिलाओं का एक समूह हैदराबाद के बाजार जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। तीन की हालत नाजुक होने से मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। तेलंगाना में साल 2016 में सड़क दुर्घटनाओं में 7,129 लोगों की मौत हुई थी। तेलंगाना के सड़क सुरक्षा एवं रेलवे प्राधिकरण के मुताबिक, 2017 में दुर्घटना में नौ फीसदी की कमी आई है। ज्यादातर दुर्घटनाएं चालक की लापरवाही की वजह से हुई हैं।

यहां से शेयर करें