दादरी। दिल्ली से आई बारात में जश्न का माहौल उस दौरान मातम में बदल गया जब दूल्हे के भाई की गाड़ी तालाब में गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे। यह सभी दिल्ली मुगलसराय से बारात लेकर दादरी आए थे। मिली जानकारी के अनुसार नई आबादी दादरी निवासी हाजी हनीफ की बेटी की शादी दिल्ली के मुगलसराय में तय हुई थी। बारात कृष्ण फार्म हाउस में आई थी। यहां पर बाराती जमकर नाच गाना कर रहे थे। इसी दौरान जब दूल्हे का भाई शादाब अपने कुछ दोस्तों के साथ बोलेरो कार में वापस जा रहा था, तभी उसकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। नवीन मंडी के पास यह तालाब बना हुआ है। कोतवाली दादरी पुलिस का कहना है कि फिलहाल उन्हें सूचना राहगीरों ने दी। कार को बाहर निकाल लिया गया है। शादाब के साथ कार में सवार अन्य लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।