डीजल से भरा टैंकर पलटने से लगी आग
सोनभद्र। तेज रफ्तार डीजल टैंकर के पलटने से कल देर रात सोनभद्र में दो लोगों की मौत हो गई। टैंकर में डीजल भरा था और उसके पलटते ही उसमें आग लग गई। आग के कारण चालक व खलासी उसमें झुलस गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में तीसरे मोड़ पर कल देर रात डीजल का टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। इससे मौके पर भीषण आग लग गई, हादसे की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक चालक व खलासी की जलने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रात मुगलसराय (पीडीडीयू नगर) से शक्तिनगर की ओर जाने वाले टैंकर चालक से वाहन का नियंत्रण छूट गया। इससे मारकुंडी घाटी में तीसरे मोड़ पर टैंकर करीब 160 फीट नीचे गहरी खाई में पलट गया। टैंकर के नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर चोपन पुलिस, रॉबर्टसगंज कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। मगर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायर ब्रिगेड के लोगों के अलावा कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। करीब तीन घंटे तक चले आग बुझाने के प्रयास के बाद जब स्थिति काबू में हुई तो पुलिस ने टैंकर के मलबे के पास से दो शव बरामद किया।
चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुताबिक आग काफी तेज थी। बुझाने में दो से तीन घंटे तक का समय लगा। काफी देर के बाद दो शव बरामद किए गए। दोनों की शिनाख्त नहीं कि जा सकी है। घटनास्थल से आग की लपटें दूर दूर तक दिख रही थीं। जबकि मौके पर वाहनों की लंबी कतारें भी लगी रही। डीजल से भरा टैंकर पलटने से लगी आग, चालक की मौतडीजल से भरा टैंकर पलटने से लगी आग, चालक की मौत
सोनभद्र। तेज रफ्तार डीजल टैंकर के पलटने से कल देर रात सोनभद्र में दो लोगों की मौत हो गई। टैंकर में डीजल भरा था और उसके पलटते ही उसमें आग लग गई। आग के कारण चालक व खलासी उसमें झुलस गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में तीसरे मोड़ पर कल देर रात डीजल का टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। इससे मौके पर भीषण आग लग गई, हादसे की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक चालक व खलासी की जलने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रात मुगलसराय (पीडीडीयू नगर) से शक्तिनगर की ओर जाने वाले टैंकर चालक से वाहन का नियंत्रण छूट गया। इससे मारकुंडी घाटी में तीसरे मोड़ पर टैंकर करीब 160 फीट नीचे गहरी खाई में पलट गया। टैंकर के नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर चोपन पुलिस, रॉबर्टसगंज कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। मगर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायर ब्रिगेड के लोगों के अलावा कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। करीब तीन घंटे तक चले आग बुझाने के प्रयास के बाद जब स्थिति काबू में हुई तो पुलिस ने टैंकर के मलबे के पास से दो शव बरामद किया।
चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुताबिक आग काफी तेज थी। बुझाने में दो से तीन घंटे तक का समय लगा। काफी देर के बाद दो शव बरामद किए गए। दोनों की शिनाख्त नहीं कि जा सकी है। घटनास्थल से आग की लपटें दूर दूर तक दिख रही थीं। जबकि मौके पर वाहनों की लंबी कतारें भी लगी रही।