डिफेंस एक्सपो में दिखेगी जेवर एयरपोर्ट की झलक


ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण लखनऊ में 6 फरवरी से शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शित करने जा रहा है।
यमुना सिटी में क्या-क्या सुविधाएं रहेगी और किस तरह से यहां पर युवाओं को रोजगार मिलेगा, इस संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण का पवेलियन जेवर एयरपोर्ट पर आधारित रहेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि पवेलियन के लिए डिजाइन जेवर एयरपोर्ट के आधार पर ही रखा गया है। देश की अलग-अलग कंपनियों एवं सरकारी महकमे जहां अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे और आगामी परियोजनाओं की झलक भी दिखाई जाएंगी। डिफेंस एक्सपो में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
जेवर एयरपोर्ट के लिए सैंड आर्टिस्ट की मदद भी ली जा रही है ताकि रनवे बनवा कर उससे उड़ता हुआ हवाई जहाज दिखाया जा सके।

यहां से शेयर करें