1 min read
डायल 100 का मिस यूज
ग्रेटर नोएडा। क्रइम कंट्रोल करने के लिए बनाई गई डायल-100 सुविधा का भी अब लोग गलत इस्तेमाल करने लगे हैं। ग्रेटर नोएडा में डायल-100 पर शिकायत कर बाद में अपना बंद कर लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं।
ऐसा एक मामला सामने आया जहां हंड्रेड डायल कॉल होने के बाद जब मौके पर टीम हंड्रेड डायल पहुंची तो कॉलर का मोबाइल स्विच ऑफ हुआ था। लोकेशन को फॉलो करते हुए जब हंड्रेड डायल कोट चौकी के पास पहुंची तो वहां कोई भी शिकायतकर्ता मौजूद नहीं था। यह हंड्रेड डायल बादलपुर थाना क्षेत्र से चल कर यहां आई थी। किसी के यहां न मिलने पर पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। ऐसे मामलों को लेकर दादरी सीओ निशांत शर्मा का कहना है कि ऐसे लोगों का फोन नंबर सर्विलांस पर लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।