ठिठुरते लोगों को डीएम-एसएसपी ने ओढ़ाए कंबल

नोएडा। सड़क पर गुजर-बसर करने वाले लोगों के लिए ठंड कहर बरपा रही है। ऐसे में उन्हें एक कंबल भी मिल जाए तो बहुत राहत मिलती है।

बीती रात ऐसे लोगों को ठिठुरन से बचाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा सड़कों पर निकले और उन्होंने लोगों को कंबल वितरित किए। दोनों अधिकारी ऐसे वक्त पर निकले जब उन्हें पता चल सके कि कौन व्यक्ति कितना जरूरतमंद है।

उल्लेखनीय है कि ठंड के प्रकोप से वैसे लोगों को बचाने के लिए जो फुटपाथ पर सोते हैं, डीएम बीएन सिंह और एसएसपी डा. अजयपाल शर्मा खुद सड़कों पर उतरे और सोए हुए लोगों को कंबल भी ओढ़ाए।

यहां से शेयर करें