नोएडा। वेंडर जोन पॉलिसी के विरोध में कड़ी ठंड होने के बाद भी रेहड़ी-पटरी वाले प्राधिकरण कार्यालय के बाहर जमे हुए हैं। यहां अलग-अलग पार्टियों के नेता भी समर्थन देने के लिए पहुंच रहे हैं। मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त पहले ही दिन से यहां पर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। आज यहां अधिक से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को धरने पर बैठने का आह्वान किया गया है। मालूम हो कि प्राधिकरण ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडर जोन पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी में कई प्रकार की खामियां उजागर की जा रही हैं। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारी उनके साथ न्याय पूर्ण कार्रवाई नहीं कर रहे। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।