चंदौली। उप्र में चंदौली में तेज रफ्तार ट्रक और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में टेम्पो चालक समेत सहित दो की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे सीओ व कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया है। घटना की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया है। वहीं दूसरी और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। ये दर्दनाक हादसा सकलडीहा कोतवाली के विशुनपुरा गांव के पास का है।