20 में अब केवल एक सप्ताह रह गया है। सुरक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इसी को देखते हुए द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाना के पास स्थित झरोदाकला पुलिस अकादमी कंपाउंड में हेलीकॉप्टर से सलेदरिंग अभियान का आज फाइनल ट्रायल हुआ। इसमें दिल्ली पुलिस के ट्रेंड कमांडो ने यह दिखाया कि किस तरह वह किसी भी विषम परिस्थिति में हेलीकॉप्टर से नीचे उतरकर एक्शन ले सकते हैं और बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।
ट्रेंड कमांडो का यह प्रदर्शन आज सुबह पुलिस अकादमी के कंपाउंड में शुरू किया गया। इसमें बीएसएफ के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया। इसमें काफी संख्या में कमांडो ने हिस्सा लिया। इससे पहले भी एक बार इसी तरह का प्रदर्शन और पुलिस कमांडो द्वारा यहां पर किया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस से कमिश्नर संजय अरोड़ा भी पहुंचे थे।
यह इसलिए तैयारी की जा रही, ताकि आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अकादमी कंपाउंड में इस ट्रेनिंग का प्रदर्शन जारी था।