जीजा के घर आए युवक ने पहले की पत्नीकी हत्या और फिर देदी जान

नोएडा। नोएडा घूमने आए एक दंपति ने अपने जीजा के घर पर, पहले पत्नी को मारा, फिर फंदे पर लटक कर जान देदी। अब नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बांदा निवासी बसंत और उसकी पत्नी नेहा गेझा गांव सेक्टर-93 निवासी अपने जीजा उदय के घर दो दिन पहले नोएडा घूमने आए थे। शुक्रवार को पुलिस ने दोनो के शव उदय के घर का दरवाजा तोड़ पर बरामद किए है। पुलिस का मानना है कि किसी बात को लेकर बसंत और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, इस के चलते बसंत ने पहले अपनी पत्नी की हत्या थी। बाद में खुद भी फंदे पर लटक कर जान देदी। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यहां से शेयर करें