जिले में होंगे योगा कार्यक्रम आयोजित

ग्रेटर नोएडा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहां है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर योगा के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने समस्त आयोजकों से आह्वान किया है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त आयोजक कार्यक्रम आयोजन एवं स्थान की सूचना जिला प्रशासन को 18 जून दिन सोमवार तक उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि नोएडा के आयोजक नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के कार्यालय में तथा ग्रेटर नोएडा के योगा कार्यक्रम के आयोजक अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यालय में यह सूचना उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के संबंध में तैयारी पूर्ण की जा सके।

यहां से शेयर करें