1 min read
जल्द ही हर घर में मिलेगा साफ पानी
जेवर। जल निगम ने जेवर कस्बे में तीन ओवरहेड टैंक समेत 9 ट्यूबवेल का काम चल रहा है। इस योजना में 45 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली जाएगी। अगस्त में कस्बे के लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा। इसमें 19 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जेवर कस्बे की पानी की सबसे बड़ी समस्या को देखते हुए जल निगम ने नगर पंचायत कार्यालय, मोहल्ला बुन्देला चौक, मोहल्ला बनीईसराइल में पानी के तीन ओवरहेड टैंक बनवाकर तैयार किए हैं। इसके अलावा तहसील मुख्यालय के पीछे, पुरानी टंकी के नीचे, मोहल्ला मल्लपाड़ा, वैना रोड प्राइमरी स्कूल के समीप समेत कुल नौ ट्यूबवेल का काम अंतिम चरण में है। पाइप लाइन बिछाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।