कालिनग्राड (रूस)। फीफा वल्र्ड कप में हार नॉक आउट राउंड में भी जगह बनाने में नाकाम रही मौजूदा चैंपियन जर्मनी के कोच जोकिम लो ने स्वीकार किया कि विश्व कप से उलटफेर का सामना कर बाहर होने वाली टीम के लिए बड़े बदलावों की जरूरत है और साथ ही उन्होंने कहा कि टीम के साथ अपने भविष्य पर विचार के लिये उन्हें कुछ समय की दरकार है। लो ने टीम के स्वदेश पहुंचने के बाद फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर कहा, ‘ टीम वह नहीं दिखा सकी जो वह आमतौर पर कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोच के तौर पर मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे निश्चित रूप से खुद से पूछना चाहिए कि हम आगे क्यों नहीं बढ़ सके. इसके लिए कुछ समय की जरूरत होगी और हम इसके बारे में बात करेंगे। लो ने कह, ‘ हमें बड़े कदम उठाने की जरूरत है, हमें स्पष्ट बदलाव की आवश्यकता है।