नोएडा। देश में एकजुटता का संदेश देने के लिए जय हिन्द जनाब की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें सभी दलों के नगर अध्यक्ष, शहर के गणमाण्य लोग, मस्जिद कमेटी के सदस्य, शहर उद्यमी एवं शहर के आम नागरिक शामिल हुए। हर व्यक्ति ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के बाद कार्रवाई की मांग की। लोगों ने एक सुर में कहा कि आतंक एवं उसके सरपरस्तों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।