जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या

गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र के पैंगा गांव में रविवार शाम खेत पर काम कर रहे रिटायर्ड सैनिक और उसके बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान रिटायर्ड सैनिक प्रीतम (70) बड़े बेटे सुभाष (35) के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने खेत के पास से गुजरते वक्त खेत में लहूलुहान पड़े दो शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि जमीनी विवाद, पारिवारिक कलह सहित अन्य एंगल से जांच की जा रही है. परिजनों की ओर से तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

शक है कि मृतक सुभाष के भाई ने जमीन के विवाद के चलते ही हत्याकांड अंजाम दिया है. जहां पर यह वारदात हुई उसी निवाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को सीएम योगी की सभा थी। हालांकि इस घटना को रंजिश के चलते अंजाम दिया बताया जा रहा है।

यहां से शेयर करें