चोरों का कहर जारी, दीवार तोड़ परचून की दुकान से लाखों का माल उड़ाया

ग्रेटर नोएडा। दनकौर में चोरों का कहर जारी है। देर रात चोरों ने एक परचून की दुकान का शटर तोडऩे की कोशिश की। मगर जब शटर नहीं टूटा तो चोरों ने दीवार तोड़कर सामान चोरी कर लिया। इससे पहले यहां पर जैन मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए का चंदा चोरी किया था।

मिली जानकारी के अनुसार दनकौर कस्बे की मार्केट में परचून की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और यहां लाखों रुपए का माल उड़ा लिया। दुकान मालिक नदीम ने बताया कि रात में वह दुकान का ताला लगा कर गए थे। आज सुबह आकर देखा तो साइड की दीवार टूटी हुई थी। दुकान से लाखों रुपए का माल गायब है।

इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।

यहां से शेयर करें