चलती कार मेें आग, कूद कर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा। दनकौर थाना क्षेत्र एक्सप्रेस वे पर अचानक चलती कार में आग लगी गयी। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। कार में बैठे दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दमकल की गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

दनकौर थाना प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि कल देर रात दो युवक नोएडा से एटा जा रहे थे। जैसे ही वह दनकौर थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर चपरगढ़ के समीप पहुचे, अचानक कार में आग लग गई। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तुरंत पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ी बुलवाकर आग भुझा दी गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

यहां से शेयर करें