नोएडा। निठारी में किराए के मकान में रहने वाली महिला ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बीती रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आज सुबह भेजा है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बताया कि निठारी में कृष्ण अवाना के मकान में लिपि पत्नी हलदर पिछले कई वर्षों से रह रही थी। बीती रात लिपि ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि यदि परिजनों की ओर से शिकायत मिलेगी तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई करेगी।