Ghaziabad news स्वदेशी और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए गाजियाबाद नगर निगम और डूडा विभाग के सहयोग से नंदी पार्क गौशाला में लगाए गए दीपावली स्टॉल्स को जबरदस्त सफलता मिल रही है। दीपावली स्टॉल्स पर गाय के गोबर से बनें दीये, अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री तथा लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाएं लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। अब तक 2.25 लाख (सवा दो लाख) की बिक्री हो चुकी है। इस पहल में 100 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सराहनीय योगदान है। जिन्हें 10-10 के समूहों में विभाजित किया गया है। महिलाएं न केवल गोबर से उत्पाद बना रही हैं, बल्कि बिक्री भी कर रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक सशöिकरण का अवसर मिला है।
नगर आयुö विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि यह प्रयास न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्वच्छता, रोजगार और गोसंवर्धन को भी प्रोत्साहित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि नंदी पार्क के अलावा शहर में चल रहे स्वदेशी मेले में भी ऐसे उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। इस बार दीपावली पर 51,000 गोबर के दीपक तैयार किए गए हैं, जिन्हें श्रद्धालुओं के जरिए खूब पसंद किया जा रहा है।
क्या कहते हैं उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज ने बताया कि इस वर्ष गोबर से बनी गोवर्धन प्रतिमाएं, लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां और अन्य पूजन सामग्री की अधिक मांग है।
उन्होंने कहा कि पारंपरिक पूजा सामग्रियों में स्वदेशी उत्पादों का स्थान बनना एक सकारात्मक बदलाव है। नगर आयुö ने अपील की है कि इस दीपावली पर स्वदेशी और पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों को अपनाएं और स्थानीय महिलाओं के आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती दें।
Ghaziabad news
महापौर ने स्वदेशी कम्पाउंड के बाहर गोबर फेंकने वाली तीन ठेलियां पकड़ी

Ghaziabad news शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के अभियान के तहत महापौर सुनीता दयाल ने कविनगर स्थित स्वदेशी स्टील कम्पाउंड के बाहर ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से गोबर फेंकने की शिकायत पर सख्त रुख अपनाते हुए तड़के 4 बजे नगर निगम और पुलिस की टीम गठित कर दबिश दी। मौके से गोबर से भरी 3 ठेलियां जब्त की गईं।
विवेक गर्ग, मनीष अग्रवाल, विनय गर्ग, विकास अग्रवाल, चेतन, कमल गोयल और निखिल ने बताया कि इलाके में विवेकानंद नगर और अशोक नगर की डेरियों से रोज सुबह गोबर फेंका जाता है, जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू और गंदगी का माहौल बन जाता है।
महापौर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के कविनगर सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि टीम बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाए।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि शहर की सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दीपावली के मद्देनजर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसे त्योहारों के बाद भी जारी रखा जाएगा। अवैध डेयरियों और खुले में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ghaziabad news

