नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने भी चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी की है। वे नोएडा डायलॉग के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराने जा रहे हैं।
सेक्टर-18 स्थित पांच सितारा होटल में नोएडा डायलॉग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, योग गुरु बाबा रामदेव, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, मौजूदा सांसद डॉ. महेश शर्मा, रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, सिकंदराबाद विधायक, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण सिंह एवं पूर्व आईएएस अधिकारी इस डायलॉग में शिरकत करेंगे।
गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस डायलॉग को करने का मकसद नोएडा, ग्रेटर नोएडा का आसपास के क्षेत्र की समस्याओं का निदान और किस तरह से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो, इस पर विचार करना है।