नोएडा। एक तरफ तेज बारिश तो दूसरी तरफ सेक्टर-59 स्थित गारमेंट फैक्ट्री में भीषण आग ने दमकल विभाग के कर्मचारियों को आफत में डाल दिया।
यहां आग लगने की सूचना पाते ही दमकल विभाग की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई।
मौके पर मौजूद एफएसओ कुंवर सिंह ने बताया कि पीसीएमएस प्राइवेट लिमिटेड यहां पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। क्योंकि आग बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी थी जहां पर कपड़ों को एक किया जा रहा था। आग लगने के दौरान कर्मचारी मौजूद जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया कुछ कर्मचारी खुद से ही वापस आ गए थे।