गांधीगिरी से करेंगे फीस वृद्धि का विरोध

नोएडा। स्कूलों की मनमानी के खिलाफ ऑल स्कूल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन धरना प्रदर्शन करने की बजाय अब गांधीगिरी करके स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन का विरोध शुरू किया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि इसके विरोध में अब उन्होंने नया तरीका अपना लिया है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए उन्होंने एपीजे स्कूल कैंब्रिज और विश्व भारती स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

इस दौरान एपीजे के प्रिंसिपल एसपी त्यागी ने उनसे गुरु और शिष्य की परंपरागत बनाए रखने की अपील की। यतेंद्र कसाना ने बताया कि फीस रेगुलेटरी बिल 2018 को पालन कराने के लिए तीनों स्कूल के प्रधानाचार्य से मांग की गई है। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास बंसल ने प्रिंसिपल से अभिभावकों के साथ संवाद बनाए रखने की बात कही और कहा कि जब तक अभिभावकों से अच्छे संबंध नहीं होंगे तब तक समस्याओं का हल निकालना मुश्किल है। एसोसिएशन के महासचिव अरुणाचलम ने कहा कि बाल भारती स्कूल और संपर्क बिलासपुर में छुट्टी होने के कारण वहां के प्रिंसिपल से मुलाकात नहीं हो पाई। अपनी टीम के साथ स्कूल गए थे एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने ठाना है कि नहीं फूल देकर ही कानून को लागू कराने की मांग की जाएगी।

यहां से शेयर करें