गर्भवती महिला को धक्का देकर बदमाशों ने पर्स लूटा

नोएडा। पुलिस बदमाशों पर काबू पाने का बार-बार दावा कर रही है, लेकिन बदमाश वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हैं। ऐसे ही एम मामले में बीती रात गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक गर्भवती महिला को धक्का देकर उनसे पर्स व अन्य सामान लूट लिया। महिला गिरने से घायल हुए महिला के पति दीपक भंडारी ने बताया कि उन्होंने मौके से 100 और 112 नंबर मिलाया लेकिन यह कॉल दिल्ली जाकर लग रही थी। दीपक भंडारी के मुताबिक उनकी पत्नी संगीता भंडारी सेक्टर 62 में एक कंपनी में काम करती है। वह कंपनी से लौट रही थी जब मेट्रो स्टेशन गोल चक्कर से नीचे उतरी तभी बाइक सवार बदमाश आए और उन्हें धक्का मार कर पर्स छीन लिया आज सुबह उन्होंने इस बात की शिकायत थाना सेक्टर 39 पुलिस से की गई है। वहीं दूसरी और पीडि़ता के पति का दीपक भंडारी का इस घटना के बाद कहना है कि उनकी पत्नी काफी डर गई है।

यहां से शेयर करें