गरीबों को मिलती है बीमारी से राहत लगता है हर हफ्ते फ्री मेडिकल कैम्प

नई दिल्ली। इमाम अब्दुल्लाह बुखारी हर रविवार फ्री मेडिकल कैम्प कि सुविधा गरीबों को देते है! इस रविवार यह कैम्प सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक शम्सि कौटैज , चुडिवलान , दिल्ली-6 मे लगाया गया ।

फिज़्योथैरेपिस्ट डा. फरहिन डा0 फरहिन ने बताया कि इस कैम्प में 100 से ज़्यादा मरीजों के साव्स्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों को मुफ्त दवाईयां दी गईं। कई टेस्ट जैसे सुगर, गाइनेक्लोजिस्ट में मरीजों को 50प्रतिशत एक्सरे डिस्काउँट दिया गया। दो दिन कि दवाई भी मुफ्त मिलती है ।

डा0 फरहिन ने बताया कि एम.आर.आई. यहाँ सिर्फ दो हज़ार रुपये मे किया जाता है! जब्कि सरकारी अस्पताल मे तीन हजार रुपय मे किया जाता है!
डा0 आसिया ने बताया कि रविवार के दिन मज़दूर कर्मचारी ज़्यादा आते है । उन्हे छुट्टी मिलती है और वह इस सुविधा का उपयोग करते है ।

यहां से शेयर करें