गरीबों का हाल जानने पहुंचे अफसर श्रमिक कुंज में देखी गई साफ-सफाई व्यवस्था, जल्द होगा हल

नोएडा। केंद्र सरकार आयुषमान भारत जैसी योजना लाकर गरीबों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। वहीं नोएडा में भी अब प्राधिकरण अधिकारियों को गरीबों की याद आ गई है। इस क्रम में सेक्टर-66 श्रमिक कुंज में मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण ने दौरा कर समस्याओं को देखा। श्रमिक कुंज के निवासियों ने सीवर, जल, साफ-सफाई, सोसायटी के मेंटिनेंस समेत अन्य मुद्दे अफसरों को बताए। प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर उनके साथ फोनरवा अध्यक्ष एन पी सिंह सेक्टर- 66 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मैनपाल सिंह यादव और महासचिव भागवत सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर अमरेंद्र तिवारी, गंगाराम सिंह, विनोद झा, पी एन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें