नोएडा। लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जुट चुकी हैं। सपा- बसपा गठबंधन से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का नाम तय करने की कवायद की जा रही है मगर अब तक नाम पर मोहर नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि टिकट लेने की दौड़ में सबसे आगे जेवर के रहने वाले सतवीर नागर हैं, जिन्हें हाल ही में बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने लखनऊ में बुलाया था।
वहीं चुनाव में खर्च को लेकर बहुचर्चित कंवर सिंह तंवर गठबंधन से टिकट मांग रहे हैं। अमरोहा से वह पहले चुनाव लड़ चुके हैं। सूत्रों के अनुसार इस बार कंवर सिहंह तंवर अपने बेटे के लिए गौतमबुद्ध नगर से टिकट मांग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आगामी 24 फरवरी को एक सम्मेलन के दौरान प्रत्याशी के नाम की घोषणा होना लगभग तय है।