खो-खो में एमएमएच महिला-पुरुष टीम चैंपियन

गाजियाबाद। चौ. चरण ङ्क्षसह विश्वविद्यालय अंरत महाविद्यालीय महिला-पुरुष खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन सहारनपुर के नानौता राजकीय महाविद्यालय में किया गया, जिसमें एमएमएच कालेज गाजियाबाद की महिला व पुरुष दोनों टीमों ने खिताब अपने नाम किया। ट्राफी लेकर लौटने पर दोनों टीमों का जोरदार स्वागत किया गया।

कालेज के टीम मैनेजर डा. योगेन्द्र तोमर एवं खेल प्रशिक्षक राजकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि पुरुष खो-खो टीम ने पहले मैच में मेरठ कालेज मेरठ को 14-0 व एक पारी से, एसडी कालेज गाजियाबाद को 9-3 अंकों से और फाइनल मुकाबले में डीजे कालेज बडौत को 6-4 अंकों से पराजित कर चैंपियनशिप जीत ली। वहीं, महिला वर्ग में कालेज की टीम ने एमबी कालेज दादरी को 6-4 से, जीडीएम कालेज मोदीनगर को 8-4 से व फाइनल में बडौत टीम के न खेलने पर चैंपियनशिप अपने नाम की।

एमएमएच कालेज की दोनों विजेता टीमों के ट्राफी लेकर लौटने पर कालेज परिसर में स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा. एमके जैन, डा. यूसी शर्मा, डा. संजय कुमार, डा. डीआर यादव, एचवी गोस्वामी, डीके यादव, सुरेन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें