खेलों से होता शारीरिक एवं मानसिक विकास : नागर
दादरी। मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी में आयोजित गुर्जर सम्राट मिहिर भोज तृतीय विशाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल शारिरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक मजबूती के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। खेलों से खिलाडिय़ों का मानसिक एव शारीरिक विकास होता है। इस तरह के प्रतियोगिता ग्रामीण आँचल में छुपी हुई प्रतिभा को सामने निकाल ने का काम करती है, आज क्षेत्र के कई खिलाड़ी देश के लिए खेल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई थी, उन्होंने ओलम्पिक में देश के लिए पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ी को मिलने वाली एक करोड़ की इनामी धनराशि को बढ़ाकर पांच करोड़ किया था, लेकिन सत्ता हासिल करने से पहले खिलाडिय़ों के हित में बड़े-बड़े वायदे करने वाली भाजपा, सरकार में आते ही खिलाडिय़ों का शोषण कर रही है और खेलों के विकास के लिए पर्याप्त बजट भी नहीं दिया जा रहा है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव, नवीन भाटी, श्यामसिंह भाटी, रामटेक कटारिया, विपिन नागर, सतेंद्र अधाना, अनूप तिवारी, देव नागर, अंकित गुर्जर, नईम मेवाती, ललित यादव, इखलाक अब्बासी, प्रीत पंडित, ब्रहमपाल भाटी, कपिल दीक्षित आदि मौजूद रहे।