खंभों पर लगे अवैध होर्डिंग्स हटाए, कार्रवाई की तैयारी

नोएडा। शहर की सड़कों पर अवैध होर्डिंग हटाने के लिए आज प्राधिकरण ने अभियान चलाया। औद्योगिक और आवासीय सेक्टरों में खंभों पर लगे कई तरह के अवैध होर्डिंग्स हटा दिए गए हैं। इसके अलावा कई सेक्टरों में कमर्शियल भी होर्डिंग्स लगे थे जिन्हें हटाने के बाद प्राधिकरण अब नोटिस जारी करने की तैयारी में है।

प्राधिकरण के वर्क सर्किल-2 प्रभारी एससी मिश्रा ने बताया कि अवैध होर्डिंग्स किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अब तक दर्जनों लोगों पर अवैध होर्डिंग लगाने पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्हें नोटिस भेज जुर्माना लगाया गया है।

श्री मिश्रा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को होर्डिंग लगाना है तो वह प्राधिकरण द्वारा अधिकृत होर्डिंग पर ही अपना प्रचार कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि कई सेक्टरों में अवैध होर्डिंग्स की भरमार है। ये होर्डिंग्स कई स्थानों पर रेड लाइट छिपाने का भी काम करते हैं। सेक्टर 9 और 10 में प्राधिकरण की टीम ने अभियान चलाकर यह सभी होर्डिंग हटाए हैं। इसके अलावा फैक्ट्रियों के सामने लगे प्रचार वाले होर्डिंग भी हटा दिए गए हैं।

यहां से शेयर करें