भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने विदेशी दौरे पर क्रिकेटर्स को अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ लेकर जाने की मंजूरी देने की खबर को फर्जी बताया है। सीओए की मानें तो इस मुद्दे पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आखिरी फैसला लेने में अभी समय लगेगा।
सीओए की सदस्य डायना एडुल्जी ने गुरुवार को बताया, ‘ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी कई और लोगों की राय लिया जाना बाकी है। इस मुद्दे पर फैसला लेने में कुछ समय लगेगा। जो भी खबरें चल रही हैं, वे सब फर्जी हैं।
एक दिन पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई थोड़ी संशोधन के साथ विराट कोहली की मांग मान ली है। कोहली ने विदेशी दौरे पर खिलाडिय़ों को अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को साथ लेकर जाने की मंजूरी देने की मांग की थी।
खबरें थी कि बीसीसीआई ने यह शर्त लगाई थी कि क्रिकेटर्स विदेश में दौरा शुरू होने के 10 दिन बाद ही पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को अपने साथ रख पाएंगे। मौजूदा नियम के मुताबिक, खिलाड़ी विदेशी दौरे पर केवल दो हफ्ते के लिए ही अपनी पत्नियों को साथ रख सकते हैं।