सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक गजब के उत्साह के साथ गुरुवार को रिलीज होने जा रही अभिनेता शाहरुख खान और निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ के बायकॉट को लेकर रिलीज से एक दिन पहले हैशटैग बायकॉट जवान एक्स पर ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स फिल्म का कनेक्शन डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन से जोड़ रहे हैं और बुधवार की सुबह सुबह इस हैशटैग को लेकर 10 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके थे।
आखिर एसा क्यो किया जा रहा है अभी फिल्म के रिलीज भी नही हुई है और उसने इस बीच अब तक एडवांस बुकिंग से ही करीब 27 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन करीब 70 करोड़ रुपये कमा सकती है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग में गुरुवार के शोज तकरीबन फुल होने के बाद मारामारी अब वीकएंड के टिकटों की शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि एडवांस बुकिंग में बिकी टिकटों की सारी रकम पहले दिन की ओपनिंग के कलेक्शन में ही नहीं गिनी जाती है।
बुधवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर साढ़े नौ लाख से ज्यादा टिकटें बेच ली हैं और किसी फिल्म की एडवांस बुकिंग मे टिकट बिक्री का ये एक नया रिकॉर्ड है। हिंदी में रिलीज फिल्मों में इससे पहले एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 6.50 लाख टिकटें फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी संस्करण की बिकी थीं। फिल्म ‘जवान’ के सिर्फ हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक करीब साढ़े आठ लाख टिकटें बिक चुकी हैं।