कौशांबी। दुर्गा पूजा के बाद मूर्तियों के विसर्जन के दौरान आज जिले में दो समुदाय के लोग भिड़ गए। इस दौरान हिंसक झड़प में दो लोगों का सिर भी फट गया है। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौशांबी में मंझनपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव में आज देवी प्रतिमा विसर्जन के समय हिंसक झड़प के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। लाठी डंडे चलने और पथराव में दो लोगों को गंभीर चोट आई। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। विवाद उस समय बढ़ गया जब दुर्गा पूजा प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जा रहे लोगों के उड़ाए जा रहे अबीर व गुलाल के समुदाय के उपासना स्थल पर चला गया।
वहां से जब लोगों ने विरोध किया तो बात बढऩे लगी। इसी दौरन गाली गलौज के इस दौरान किसी ने दुर्गा की प्रतिमा पर ईंट मार दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए। कई लोग घायल हो गए।
मुन्ना व जुनैद का सिर फट गया। बवाल की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया। बाद में मूर्ति रखकर जाम लगाया गया। सीओ तथा सदर कोतवाल ने हालात काबू में होने की बात कही है।