कोठारी इंटरनेशनल में स्पोर्ट्स-डे का आयोजन

नोएडा। सेक्टर 50 स्थित कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में आज स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया इस मौके पर विभिन्न उम्र वर्ग के छात्रों ने अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया स्पोर्ट्स डे के मौके पर कोठारी स्कूल के ट्रस्टी अविनाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उनके अलावा मुख्य सलाहकार राजीव मल्होत्रा प्रिंसिपल श्रीमती मंजू गुप्ता वाइस प्रिंसिपल श्रीमती नीरजा, श्रीमती रुचि बिष्ट, श्रीमती प्रियंका चित्रवंशी, कोठारी की स्पोर्ट्स प्रमुख श्रीमती सुरभि श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
कोठारी इंटरनेशनल स्कूल की प्रेस प्रवक्ता श्रीमती अरुंधति भट्टाचार्य ने बताया कि स्पोर्ट्स डे पर विश्व शक्ति सिद्धांत और विश्वास के बीच अनेक प्रतिस्र्पधा का आयोजन किया गया। बच्चों ने 100, 200, 400, मीटर की दौड़ में उत्साह के साथ भाग लिया इस दौरान फुटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन बास्केटबॉल टेनिस स्कोर्स आदि खेलों में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्कूल की प्रिंसिपल मंजू गुप्ता ने कहा कि शिक्षा जगत में खेलों का महत्व है बच्चों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए इससे शारीरिक विकास में बेहद मदद मिलती है।

यहां से शेयर करें