नोएडा। सेक्टर-2 स्थित बी-13 में देर रात आग लग गई। इस इमारत के प्रथम तल पर कॉल सेंटर चल रहा था। इस कॉल सेंटर में करीब सौ कंप्यूटर जलकर राख हो गए। इसके अलावा यहां पर कॉल सेंटर कागजात रखे थे वह भी जलकर राख बन गए।
एफएसओ प्रथम कुलदीप कुमार ने बताया कि सवा बारह बजे उन्हें सूचना मिली थी कि करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस मामले में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।