कॉलेज के लिए निकली छात्रा लापता, थाने का घेराव कर परिजनों का हंगामा

दादरी। कोतवाली दादरी पर आज पुलिस की बेरुखी से परेशान पीडि़तों ने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि दादरी से छात्रा कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन रास्ते में ही गायब हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीएससी में पढऩे वाली छात्रा बीते दिन घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। लेकिन वह कॉलेज पहुंचने से पहले ही गायब हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार उसे उठा कर ले गए हैं।

यहां से शेयर करें