केजरीवाल ने अपने पांच साल के कामों की गिनाई उपलब्धियां
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज फिक्की के कार्यक्रम में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और बताया कि 48 दिनों की सरकार में हमने 32 अफसरों को रिश्वत लेने के आरोप में जेल भेजा था।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम जनता को स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जन-जन तक सुविधाएं पहुंचा रही है। हमने पांच साल की सरकार में भ्रष्टाचार को कम करने का काम किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार क्षेत्रवासियों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, जिसमें मोहल्ल क्लीनिक की चौतरफा सराहना हो रही है। इससे गरीब लोगों को सस्ता इलाज कराने में सुवधिा मिल रही है। हमारी शिक्षा नीति विदेशों में चर्चा हो रही है।
फिक्की में उद्यमियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार से दिल्ली में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो हमने चुनाव के समय वादे किए थे वह एक-एककर पूरे कर दिए हैं।