किसानों की दीवाली से पहले मनी दीवालीः प्राधिकरण ने मानी 10 फीसदी भूखंड देने की मांग

गौतमबुद्ध नगर के किसान बंधुओं की वर्षों पुरानी चली आ रही मांग पूरी हुई तथा नोएडा विकास प्राधिकरण ने उनकी 10 प्रतिशत आवासीय प्लॉट देने की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस मांग को लेकर समय-समय पर किसानों ने जगह जगह पर आंदोलन करते रहे। आज उसी की मेहनत का परिणाम नोएडा के सभी किसान बंधुओं का मिल रहा है।


इसी मांग को लेकर उन्होंने माननीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा जी के कैम्प कार्यालय पहुंचकर पुष्प गुच्छ प्रदान कर आभार व्यक्त किया और सांसद जी ने भी सभी किसान बंधुओं को मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी किसान बंधुओं की जो भी समस्याओं होगी इसके समाधान के लिए हम सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर नोएडा स्थित कार्यालय पर क्षेत्र के किसान बंधुओं का प्रतिमंडल सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में  जयप्रकाश आर्य , प्रधान कुंवरपाल अवाना,  प्रवीण चौहान,  सोनू यादव ,  जयवीर प्रधान,  नीरज गुर्जर,  उदल आर्य,  मनोज, राजेंद्र यादव ,  सोनू कसाना ,  सचिन अवाना ,  सुधीर चौहान, भरत जी व अन्य किसान बंधु उपस्थित रहें।

यहां से शेयर करें