नई दिल्ली। भारत यात्रा पर आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और अरब प्रायद्वीप के बीच की दोस्ती हमारे डीएनए में है।
भारत दौरे पर पहली बार आए प्रिंस एमबीएस का पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर स्वागत किया। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने कहा कि प्रोटोकॉल को ताक पर रख कर उनका भव्य स्वागत किया। जिन्होंने आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को 20 बिलियन डॉलर का तोहफहा दिया। और उसके आतंकवाद विरोधी रवैये की प्रशंसा की। कांग्रेस का सवाल यह है कि क्या पीएम का पुलवामा के शहीदों को याद करने का तरीका यही है? इस मामले को लेकर अब राजनीति गरमाने की संभावना है।