एसएसपी ने संभाली बैंकों की सुरक्षा की बागडोर

नोएडा। शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। खासतौर से बैंकों के बाहर सुरक्षा कड़े किए गए हैं। आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने स्वयं कमान संभाली है।

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता से गस्त कराएंगे ताकि बढ़ते ठंड के प्रकोप के कारण चोरी या लूट की वारदातों को रोका जा सके। बैंकों में होने वाली वारदातों को कम स्तर पर लाने के लिए एसएसपी खुद ही अब मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। आज एसएसपी ने सेक्टर-18 समेत कई बड़ी-बड़ी मार्केट में बने बैंकों में चेकिंग की। ताकि बदमाशों के मन में पुलिस का डर बने और वारदातों को निम्न स्तर पर लाया जा सके।

यहां से शेयर करें